जेवलर्स दुकान से डेढ़ करोड़ की हुई चोरी

360° Crime Ek Sandesh Live

केरेडारी चौक स्थित के सभी दुकानदारों ने चोरों को  गिरफ्तार करने को लेकर पंहुचे थाना 

Eksandeshlive Desk

केरेडरी: केरेडरी मुख्य चौक के कराली मुख्य मार्ग में स्थित राहुल जेवलर्स दुकानदार कुलदीप सोनी के घर से 2 अक्टूबर को शाम में दिन दहाड़े एक लाख सत्तर हजार नगद और लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये की जेवलर्स चोरों के द्वारा चोरी किया गया था। इस मामला को लेकर केरेडरी चौक के दर्जनों दुकानदारों ने शनिवार को घटना को उद्द्भेदन करने व चोरों को गिरफ्तार करने के लिए थाना पहुंचे। जहां पर सभी दुकानदारों ने थाना प्रभारी विवेक कुमार से चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने व घटना का खुलासा करने की मांग किया।

थाना प्रभारी ने थाना सभी दुकानदारों को आश्वासत करते हुए कहा कि पुलिस छानबीन में जुटी है तथा इस घटना को जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा और घटना अंजाम देने वालो को जेल भेजा जाएगा। थाना पहुचंने वाले दुकानदारों में बालेश्वर कुमार, कुलदीप सोनी, संजय कुमार महतो, परबिल महतो, निरंजन साव, पंकज कुमार सिंह उर्फ बबलू, सिंह, राजेश कुमार, प्रभु कुमार, महाबीर महतो, सोनू गुप्ता, उदय कुमार, बबलू अंसारी, पवन कुमार समेत दर्जनों दुकानदारों उपस्थित थे।

Spread the love