नियोजन नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

States

झारखंड में पिछले एक साल से वर्तमान राज्य सरकार की 60-40 वाली नियोजन नीति का विरोध किया जा रहा है. राज्य के छात्र विभिन्न तरीकों से राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी 10 और 11 जून को भी झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. बता दें पहले भी छात्र इसके विरोध में सड़को पर उतर चुके हैं और अब फिर से इसकी तैयारी में हैं.

बताते चलें कि राज्य सरकार की 60-40 वाली नियोजन नीति के विरोध में छात्र यूनियन के छात्रों ने राज्य के विधायकों और सासंदों से समर्थन मांगा था.राज्य के अधिकतर विधायक और सांसदों ने इस विरोध को अपना समर्थन दिया है.

क्यों विरोध कर रहे हैं छात्र

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने नियोजन नीति बनाई है उसके अंतर्गत 60 प्रतिशत सीट झारखंड के छात्रों के लिए आरक्षित है तो वहीं 40 प्रतिशत सीट ओपन टू ऑल है यानी 40 प्रतिशत सीटों पर देश भर के छात्र रोजगार पा सकते हैं. झारखंड के छात्र इन्हीं 40 प्रतिशत ओपन टू ऑल सीटों का विरोध कर रहे हैं.

इसे लेकर झारखंड के छात्रों ने 60-40 नाय चलतो का नारा भी दिया है.