Ranchi: राजधानी रांची के DGP अजय कुमार सिंह ने आज यानी बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पांच जिलों के संगठित अपराध की समीक्षा की. इनमें जमशेदपुर, धनबाद, लातेहार, पलामू और रामगढ़ जिला शामिल है. इसके अलावा इस बैठक में एंटी टेरेरिस्ट स्कवाॅयड के स्तर पर संगठित अपराध के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, इस पर भी चर्चा हुई. बता दें कि बैठक शाम चार बजे से शुरू हुई.
धनबाद में संगठित अपराध की होगी समीक्षा
वर्ष 2023 में धनबाद में फरवरी तक दो माह में आर्म्स एक्ट के 12, पोक्सो एक्ट के आठ, दुष्कर्म के सात और चोरी के सर्वाधिक 95 केस सामने आए हैं. वहीं, आपराधिक गिरोह द्वारा हत्या का एक केस हुआ है. जबकि संगठित अपराधी गिरोह द्वारा रंगदारी मांगने का एक भी मामला धनबाद में सामने नहीं आया है. ऐसी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है. जबकि अमन सिंह, प्रिंस खान जैसे गिरोह के अपराधियों द्वारा कई बार रंगदारी मांगने की बात सामने आ चुकी है.
रामगढ़ जिले की समीक्षा
रामगढ़ जिले में वर्ष 2023 में फरवरी तक दुष्कर्म के चार, चोरी के 28, आर्म्स एक्ट के चार, पोक्सो एक्ट के पांच और संगठित अपराधी गिरोह द्वारा रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है.
पलामू में दुष्ककर्म के छह मामले
पलामू जिले में संगठित अपराध की स्थिति पर भी समीक्षा होगी. पलामू में फरवरी 2023 तक लूट के दो, चोरी के 31, आर्म्स एक्ट के आठ, दुष्कर्म के छह और पोक्सो एक्ट के भी छह केस दर्ज किए गए हैं.