बन्ना गुप्ता पर लगे आरोपों पर DC से झारखंड सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Ek Sandesh Live Politics States

झारखंड सरकार ने बन्ना गुप्ता के प्रतिबंधित पिस्तौल रखने और अश्लील वीडियो मामले में पूर्वी सिंहभूम के डीसी से जांच की रिपोर्ट मांगी है. विजया जाधव (पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि झारखंड सरकार ने ये फैसला राजभवन के निर्देश पर लिया है. दरअसल, बीते 9 मई को झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगे आरोप पर झारखंड सरकार को जांच करने का निर्देश दिया था. साथ ही अगर जांच में बन्ना गुप्ता दोषी पाए जाएं तो कार्रवाई करने की भी बात कही है. राज्यपाल ने इस मामले को लेकर झारखंड सरकार को पत्र लिखकर ये निर्देश दिया था. साथ ही जांच की रिपोर्ट की एक कॉपी राजभवन भेजने को भी कहा गया था. इस निर्देश के बाद झारखंड सरकार ने रिपोर्ट मांगने का फैसला लिया है.

सरयू राय ने राज्यपाल से की थी शिकायत

पूर्वी जमशेदपुर से विधायक सरयू राय ने 28 अप्रैल 2023 को मंत्री बन्ना गुप्ता पर प्रतिबंधित हथियार रखने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर उन्होंने राज्यपाल से 2 मई 2023 को मुलाकात की और मामले की जानकारी दी. इसके बाद राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने राज्य सरकार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

सरयू राय ने इससे पहले भी अश्लील वीडियो चैट मामले में बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाया था. इस मामले में विधायक राय का आरोप है कि पुलिस के पास जांच के लिए काफी सबूत है लेकिन फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

 

 

 

 

 

 

Spread the love