Pramod Khandelwal
हजारीबाग: लोहसिंधना थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय झील के पास एक नाबालिक का शव को झील में तैरते हुए बरामद किया गया है। झील में शव मिलने के बाद से शहर मे सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही लोहसिंधना थाना घटनास्थल पर पहुंची। शव को झील से बाहर निकाल पहचान का प्रयास किया गया। लेकिन शव की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई,शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल शव को मार्चरी में रखा गया है। मुक्ति सेवा संस्थान के नीरज कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।