Kamesh Thakur
रांची: खलारी थाना क्षेत्र के भेलवाटांड के पास बुधवार को तेज रफ्तार कार-बाइक की टक्कर में होमगार्ड उसकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। सड़क हादसे में हताहत इस परिवार के पांचों सदस्य बाइक पर थे।
डीएसपी चौधरी ने बताया कि पंकज चतरा जिले में तैनात थे। हादसे में पंकज, उसकी पत्नी गुड़िया देवी, पुत्र राजदीप और बेटी सलोनी की मौत हो गई। इस हादसे में उनके पुत्र दीपराज का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है। होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार, हादसे का शिकार हुए होमगार्ड जवान के घायल बेटे की स्थिति भी बेहद खराब है। पंकज कुमार चतरा के टंडवा सीडीपीओ के यहां ड्यूटी पर तैनात थे। बुधवार देररात टंडवा से ही रांची लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।