Eksandesh Desk
नव नियुक्त जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारियों को देंगे विशिष्ट प्रशिक्षण
मोतिहारी: बिहार सरकार ने प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के इजेडसीसी के बोर्ड आॅफ गवर्नर्स सदस्य प्रसाद रत्नेश्वर को स्रोत व्यक्ति ( रिसोर्स पर्सन ) नामित किया है। श्री रत्नेश्वर बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से कला-संस्कृति एवं युवा विभाग में नव नियुक्त जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारियों को विशिष्ट प्रशिक्षण देंगे। 38 पदाधिकारियों का यह सांस्थिक प्रशिक्षण बिपार्ड पटना में इस माह शुरू होकर आठ सप्ताह तक चलेगा। श्री रत्नेश्वर लोक संस्कृति के स्रोत एवं संरक्षण, कला का सौंदर्य बोध और प्रशासनिक दृष्टि तथा लोक जीवन में कला-संस्कृति जैसे विषयों को केंद्र में रखकर पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। इस मौके पर वे अपने 40 वर्षीय रंग-अनुभव पर आधारित व्याख्यान देंगे।