झोलाछाप चिकित्सक के लापरवाही से हुई महिला की मौत, अनीता देवी ने कार्रवाई की मांग की

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार/ बरियातू: बरियातू प्रखंड के साल्वे पंचायत के अलखडीहा टोला में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से एक महिला मंगली देवी , पति बाबूलाल उरांव की मौत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने गहरा शोक प्रकट करते हुये इस घटना को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है।
उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है पूर्व में भी कई बार झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से क‌ई लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन दुर्भाग्यवश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसी घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लेते हैं यह स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही और संवेदनहीनता को दर्शाता है।
वहीं जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने सिविल सर्जन लातेहार से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुये दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये और पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ में अभियान चलाकर अविलंब लगाम लगाया जाये।
साथ ही उन्होनें आमजनों से भी अपील की है कि किसी भी बीमारी की स्थिति में केवल सरकारी अस्पताल या पंजीकृत चिकित्सकों से ही इलाज करवायें। साथ ही उन्होनें पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये प्रशासन से मुआवजा एवं उचित सहायता की भी मांग की है।

Spread the love