झारखण्ड-बिहार का कुख्यात गैंगस्टर लल्लू खान जेल से हुआ रिहा

Crime States

Eksandeshlive Desk

प्रतापपुर(चतरा): झारखण्ड,बिहार व बंगाल का कुख्यात गैंगस्टर लल्लू खान शुक्रवार को चतरा जेल से रिहा हो गया।लल्लू खान बिहार के गया जिले के बांकेबाजार में एक स्कूल संचालक से रंगदारी डिमांड करने और उसपर फायरिंग करने के आरोप में पांच सालों तक गया,शेरघाटी व चतरा जेल मे विचाराधीन कैदी के तौर पर सजा काटने के बाद शुक्रवार को चतरा जेल से बाहर आया। स्कूल संचालक की ओर से रौशनगंज थाने में 15 नवम्बर 2018 को लल्लू खान के खिलाफ रंगदारी डिमांड और फायरिंग के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी।न्यायालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है।बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित चतरा जिले के प्रतापपुर थानाक्षेत्र के पथरा गांव के रहने वाले दुर्दांत गैंगस्टर लल्लू खां के खिलाफ हत्या,रंगदारी और फायरिंग जैसे अपराधों को लेकर बिहार-झारखंड व बंगाल के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके में इस गैंगस्टर की धाक चलती है।