SUNIL
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के नाम मुख्यमंत्री सचिवालय में झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि 18 जनवरी को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया उसके उपरांत अब तक नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है जिसके कारण आठवीं और नवमी की परीक्षा अपरिहाय कारण के नाम पर रद्द कर दी गई है । अब दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा का आयोजन होना है 10वीं एवं 12वीं की एडमिट कार्ड भी अभी तक डाउनलोड नहीं हो रही है और इसकी परीक्षा भी 11 फरवरी से होनी है विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ है और फिर मार्च की महीना में 11वीं की परीक्षा होनी है जब समय से ये सब परीक्षाएं नहीं होगी तो रिजल्ट का भी प्रकाशन में देर होगी और फिर एडमिशन प्रक्रिया में भी सीजन लेट होने की संभावना है जिसके कारण लाखों छात्र – छात्राओं के भविष्य को राज्य सरकार के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने महामंत्री से आग्रह किया कि छात्र हित में लाखों छात्र के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द झारखंड काउंसिल एकेडमिक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति अभिलंब करे जिससे कि सुचारू रूप से ये सभी परीक्षाओं को सम्पन्न की जाय । मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा,सौरभ शर्मा, सक्षम झा, दीपक कुमार, अल्हण अहमद , पीयूष सिंह,संदीप कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।
