दूसरे चरण के चुनाव में 528 उम्मीदवारों का फ़ैसला 1.23 करोड़ मतदाता के हाथ में
अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार सोमवार को समाप्त हो गया। बुधवार 20 तारीख को दूसरे चरण में 12 जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है जहां कुल 528 उम्मीदवारों का किस्मत का फैसला 1.23 करोड़ मतदाता के द्वारा किया जाएगा। दूसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें धनबाद और गिरिडीह जिले की हैं जहां छह-छह सीटें हैं। वहीं सबसे कम हजारीबाग और रामगढ़ जिले की एक-एक सीट पर वोटिंग होनी है। इससे पहले 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान कराया गया था। जिसमें कुल 66.65 फीसदी मतदातायो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। दूसरे चरण के खास सीटों की बात की जाय तो बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन , गांडेय से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन के अलावा जामताड़ा से कांग्रेस के इरफान अंसारी, धनवार से पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, सिल्ली से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, महेशपुर से जेएमएम के स्टीफन मरांडी, झरिया से चर्चित सिंह मेंशन की बहुएं पूर्णिमा सिंह तथा रागिनी सिंह, जामा से भाजपा छोड़ कर जेएमएम का दामन थामने वाली लुईस मरांडी और पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के प्रदीप यादव आदि शामिल हैं।
झारखंड में मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा की अगुआई वाली एनडीए के बीच है।दूसरे चरण की कुल 38 में से झामुमो ने 20, कांग्रेस ने 13, भाकपा (माले) 04 तथा राजद ने 02 सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा ने 32 तथा सुदेश महतो की आजसू पार्टी 06 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना 23 तारीख को होगी उसके बाद हीं पता चल पाएगा की झारखंड में किस गठबंधन की सरकार बनेगी।