Eksandeshlive Desk
देवघर : कृषि मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देवघर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की जिस पवित्र माटी को बचाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, आज वह फिर संकट में है। जिस माटी, बेटी और रोटी के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने ‘उलगुलान’ क्राति का आह्वान किया था आज उस माटी, बेटी और रोटी पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं।
शिवराज चौहान ने कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के घुसपैठियों को गैस सिलेंडर देने वाले बयान पर कांग्रेस आलाकमान को घेरते हुए कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जवाब दें कि क्या वो अपने नेता गुलाम अहमद मीर के घपुसपैठियों को सिलेंडर देने वाले बयान से सहमत हैं? उन्होंने कहा कि गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार अगर बनी तो घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। इस बयान से दो बातें स्पष्ट हो गई हैं, पहली झारखंड में घुसपैठिए हैं और दूसरी घुसपैठिए इनके वोट बैंक हैं।
शिवराज ने कहा कि क्या अवैध घुसपैठियों का पालन-पोषण कांग्रेस का एजेंडा है? क्या झारखंड के संसाधनों पर घुसपैठियों का अधिकार है? क्या आदिवासियों की जमीनें छीनने वाले, उनकी माताओं-बहनों और बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले घुसपैठियों के साथ कांग्रेस-जेएमएम का गठबंधन है? क्या कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने वोट के बदले, अवैध घुसपैठियों के साथ कोई सौदेबाजी की है? जेएमएम और कांग्रेस इसका जवाब दे, झारखंड की जनता इसका जवाब चाहती है।