झारखंड क्रिकेट लीग का मेगा एक्शन संपन्न

Sports States

Eksandeshlive Desk

रांची: आईपीएल की तर्ज पर होने वाले झारखंड क्रिकेट लीग (जेसीएल) के लिए को होने वाली नीलामी की लिस्ट में झारखंड की 375 प्लेयर्स शामिल हैं. इस ऑक्शन के लिए पूरे झारखंड क्रिकेटर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसका ऑक्शन होटल रासो रांची में आयोजित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए झारखंड क्रिकेट लीग के मोहम्मद इरशाद ने कहा कि यह टूर्नामेंट रांची के मेकॉन स्टेडियम में 21 में से 24 मई 2024 तक लीग आधार पर खेला जाएगा जिसमें कुल 12 टीम ने भाग ले रही है। इस ऑप्शन में सभी खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा गया था आइकॉन प्लेयर , कैटेगरी ए प्लस, कैटेगरी ए, कैटिगरी बी और क्रांतिकारी सी में है। उन्होंने कहा कि फर्स्ट प्राइज 5 लाख नगद सेकंड प्राइस ₹300000 नकद इनाम दिया जाएगा। कल बारह टीम में बोकारो चैलेंजर्स ,रांची रॉयल्स , खूंटी ब्लास्टस, चाईबासा स्ट्राइकस,लोहरदगा कैपिटलस, पलामू स्टार्स ,गुमला टाइटंस ,गढ़वा सिक्सर्स ,पाकुड़ थंडरस,धनबाद हिटस,रामगढ़ सुपर जॉइंट्स और जमशेदपुर किंग्स भाग ले रही है। इस मौके पर मोहम्मद इरशाद , शब्बीर हुसैन ,इरफान अहमद, महताब आलम,अरमान अशरफ, निलय चक्रवर्ती, नवनीत, अजमल खान, अमित चंद्रा, सागर समेत कई लोग मौजूद थे।