Eksandeshlive Desk
रांची: झारखंड चेंबर की फिल्म, कला व उप समिति की बैठक मेन रोड स्थित झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में आयोजित हुई। इस दौरान मेरी आवाज मेरी पहचान की संयुक्त टीम ने झारखंड के अंदर फिल्म निर्माण और स्थानीय नवोदित कलाकारों को आगे बढ़ाने के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता बॉलीवुड एक्टर देवेश खान और फिल्म कला उप समिति के चेयरमैन आनंद जालान ने की। वेब सीरीज के लिए कांके, पुनदाग, मोरहाबादी और रांची के आसपास के क्षेत्र में शूटिंग करने का निर्णय लिया गया। मेरी आवाज मेरी पहचान के कलाकारों ने अपने नाम की पेशकश की। आनंद जालान बहुत ही शानदार भूमिका में नजर आएंगे। शूटिंग 12 दिसंबर से की जाएगी। देवेश खान ने कहा कि स्थानीय कलाकारों के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उसे एक मौका चाहिए। आनंद जालान ने कहा कि हर किसी के अंदर हुनर होता है लेकिन उन्हें उपयुक्त मंच नहीं मिलने के कारण वह अपनी प्रतिभा को आगे नहीं बढ़ा पाता है।
बैठक में कुमार गहलोत , किशन अग्रवाल, शोएब उर रहमान, बुलंद अख्तर, आफताब आलम, विवेक पासवान, सुलोचना सहदेव, कृति सहदेव, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद रिजवान आदि मौजूद थे।