झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सुडी) समाज का बैठक में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Thakur

रांची: रांची रातू रोड स्थित अशोक वाटिका बैंकेंट हाॅल में झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सुडी) समाज का एक महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा नेत्री सह ओम आरोहणम संस्था की संस्थापिका शेफाली गुप्ता शामिल हुई।

बैठक में समाज के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर वैवाहिक परिचय एवं नई कार्यकारिणी गठन की तैयारी को लेकर बैठक आहूत की गई। समाज का उत्थान एवं विकास संबंधित कई विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, जिनमें प्रमुख रूप से राज्य स्तर पर एकता को मजबूत करने, आगामी सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने, युवा सम्मेलन एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों के आयोजन जैसे विषय शामिल थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के संगठन को मजबूत बनाना, शिक्षा एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देना, युवाओं को संगठित करना तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर मंथन करना रहा। 29 जुन 2025 को वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं नई कार्यकारिणी गठन का रांची हवेली बैंक्वेट हाॅल में शौण्डिक (सुडी) समाज के सदस्यों से सपरिवार शामिल होने की भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने अपील की। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने बैठक में संबोधित कर कहा कि शौंडिक समाज एक परिश्रमी, ईमानदार और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध समाज है। इसे संगठित करने, शिक्षित बनाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।  शेफाली गुप्ता ने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज की बेटियों को शिक्षा, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे लाने की आवश्यकता है। भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का उल्लेख करते हुए उन्होंने समाज से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

Spread the love