झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वरीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

360° Ek Sandesh Live States

AMIT RANJAN

सिमडेगा: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वरीय उपाध्यक्ष शमशेर आलम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार सिमडेगा में किया गया। बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष ने क्रमिक रूप से सभी अलग-अलग विभागों के विकास की केंद्र व राज्य की योजनाओ की प्रगति और समग्र अल्पसंख्यक लाभुकों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी, छात्रवृति, साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि में अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित किया गया, जिसकी जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि, सहकारिता विभाग,ऊर्जा,खनन,कारा सहित 17 विभागों में अल्पसंख्यक कल्याण हित में की जा रही योजनाओं की समीक्षा की ,साथ ही नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों एवं पानी की सुविधा सहित अल्पसंख्यकों की सुविधा की जानकारी ली। अल्पसंख्यक आयोग ने वार्ड नंबर 15, 17, 19 और 20 में ससमय पानी की सुविधा उपलब्ध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा क्रम में सिविल सर्जन ने जिला में स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, चिकित्सकों की उपलब्धता, विभिन्न रोगों के रोगियों की स्थिति आदि की जानकारी दी. आयोग के उपाध्यक्ष ने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में भी स्वास्थ्य उप केंद्र/अटल क्लिनिक की सुविधा शुरूआत किये जाने का निर्देश दिया.। जिला शिक्षा अधीक्षक को उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी विभाग को भेजने का निर्देश दिया ताकि उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयोग चाहती है कि अल्पसंख्यकों के विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो।यह अल्पसंख्यक बहुल जिला है।यहां के अल्पसंख्यक लोगों में कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच दिखे।मुख्यरूप से शिक्षा विभाग और कल्याण विभाग विशेष ध्यान रखें।आयोग ने एम एस डी पी की अधूरी योजनाओं को पूर्ण करते हुए प्रधानमंत्री जन विकास योजनाओं से लाभान्वित करने की ओर प्रयास की जाय। बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य वारिश कुरैशी, उपायुक्त श्री अजय कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त संदीप दोराईबुरु, परियोजना निदेशक सरोज तिरकी सहित जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।