झारखंड से उगाही कर नकली गांधी परिवार तक पैसे पहुंचाने की थी योजना: सीपी सिंह

Ek Sandesh Live Politics

रंजीत कुमार

रांची: कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के ठिकाने से तीन सौ करोड़ की बरामदगी पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। सीपी सिंह ने बीजेपी के रांची महानगर कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा की उन्हें लगता है ओडिशा में बरामद पैसे गठबंधन सरकार के उगाही के है जो झारखंड से किए गए है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर तंज करते हुए उन्होंने कहा की ये पैसे नकली गांधी परिवार सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक पहुंचने थे। साथ ही उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम के बाद खरीद फरोख्त के लिए भी पैसे की इस्तेमाल की योजना हो सकती थी, यह जांच का विषय है। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक ने जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं के लिए ‘थेथर’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ये लोग केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की बात करते है। इनलोगो को बताना चाहिए कि क्या आयकर विभाग के लोगो ने तीन सौ करोड़ धीरज साहू के ठिकाने पर पैसे रख दिए है? सीपी सिंह ने कहा झारखंड के सांसद के ठिकाने से बड़ी मात्रा में कैश की बरामदगी से राज्य शर्मशार हुआ है। बीजेपी 11 दिसंबर को इसके विरोध में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के ठिकाने से तीन सौ करोड़ की बरामदगी पर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने दी प्रतिक्रिया

बता दे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर 6 दिसंबर को आयकर विभाग का छापा पड़ा था। अनुमानित बरामद रकम तीन सौ करोड़ के करीब है और नोटो की गिनती अभी तक जारी है। किसी एजेंसी के छापा पर यह बरामद होने वाली सबसे बड़ी रकम है। कैश मिलने के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है।