झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने रेलवे कूपन को लेकर रेलवे के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड विधान सभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने शुक्रवार को विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सदस्यों व पूर्व सदस्यों को दिये जाने वाले Rail Travel Coupon के मामले को लेकर साउथ ईस्ट रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों को देय सुविधा के तहत RTC का झारखंड विधान सभा सचिवालय को विगत एक वर्ष से आपूर्ति नहीं किये जाने से संबंधित थी। इस संबंध में सभा सचिवालय द्वारा दिसम्बर, 2023 को एक करोड़ रूपये के Rail Travel Coupon की मांग की गयी थी, परंतु साउथ ईस्ट रेलवे द्वारा Rail Travel Coupon अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।

अध्यक्ष ने बैठक में रेलवे द्वारा RTC उपलब्ध नहीं कराने को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करायी। उन्होंने कहा कि इसके चलते सभी सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों को रेलवे यात्रा में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण-पूर्व रेलवे के उप मुख्य व्यावसायिक प्रबंधक अर्जुन मजुमदार ने बैठक में अध्यक्ष को यह स्पष्ट किया कि कूपन मुद्रण से संबंधित कार्रवाई की जा चुकी हैत्र 45 दिनों के अंदर सभा सचिवालय को रेलवे कूपन उपलब्ध करा दिया जायेगा। विदित हो कि रेलवे के पदाधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि कमर्शियल जोन के रेलवे मुद्रणालय बंद हो जाने के कारण रेलवे कूपन मुद्रण में विलम्ब हो रही है। परंतु वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कूपन का मुद्रण कराये जाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बैठक में श्री अनिल कुमार सिंह, आरक्षण पर्यवेक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं दोपहर दो बजे रवीन्द्र नाथ महतो ने झारखंड विधान सभा की वेबसाइट में आयी तकनीकी समस्या को लेकर एनआईसी एवं जैप आईटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधान सभा की वेबसाइट में आयी तकनीकी समस्या का अतिशीघ्र निदान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।