जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारे से गूंजा पिपरवार कोयलांचल
Eksandeshlive Desk
पिपरवार: गाजे बाजे के साथ राम रथ के पिपरवार पहुंचने के साथ ही रामभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं साथ साथ सैकड़ों रामभक्त के द्वारा रथ का जोरदार स्वागत किया गया। पिपरवार क्षेत्र के बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के समीप पुजारी शिवनंदन पांडेय, दुर्गा वाहिनी सेना और रामभक्तों के द्वारा राम रथ की आरती उतारी गई और पूजा अर्चना की गई एवं उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। रामरथ की आरती उतारे जाने के बाद जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारे से पूरा पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र गुंज उठा। रामरथ के पिपरवार पहुंचने के साथ ही जय श्री राम के जयकारे के साथ दुर्गा वाहिनी सेना की पूरी टीम ने पुष्प वर्षा के साथ राम रथ का जोरदार स्वागत किया, दुर्गा सेना की टीम के द्बारा लगाए गए जयकारे से पूरा पिपरवार कोयलांचल गुंज उठा । सभी राम भक्त अपने-अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में राम भक्तों के द्वारा रामरथ का भव्य स्वागत किया गया है जो युगों युगों तक याद किया जाता रहेगा।
राम रथ और विश्व हिन्दू परिषद्-बजरंग दल के शौर्य जागरण रथ को पिपरवार तक लाने में अहम भूमिका निभाने वाले विहिप नेता का स्वागत फुलों का माला पहनाकर किया। स्वागत करने विहिप के पिपरवार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मंडल, उपाध्यक्ष मुकेश राणा, संरक्षक शंकर सिंह चेरो, सुनील साव,संयोजक राजकुमार, संतोष कुमार गिरी, धीरेंद्र कुमार शर्मा, गुंडेश सिंह, राजु कुमार गुप्ता, राजा कुमार, दुर्गेश कुमार सिंह, फरणय दुबे, दीपक केशरी, भाजपा की चतरा जिला मंत्री सह मुखिया रीना देवी, एसके चौधरी, विघापति सिंह, मुरारी कुमार, पप्पु सोनी, नवीन कुमार, दुर्गा वाहिनी सेना की नीलू सिंह चेरो, सबिता कुमारी, कोमल कुमारी, तनु कुमारी, रिशि प्रिया, विनिता कुमारी, मिस्टी कुमारी समेत अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।