झुमरी तिलैया में आधुनिक हेल्थ सेंटर का उद्घाटन

Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk

झुमरीतिलैया: राजगडिया रोड स्थित हेल्थ प्लस का उद्घाटन कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने किया। यह झारखंड का पहला ऐसा केंद्र है, जहां एक ही छत के नीचे सभी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें पैथोलॉजी लैब, डेंटल, कॉस्मेटिक और ओपीडी की सेवाएं दी जाएंगी।

इस सेंटर की स्थापना डॉ. मनीष बर्णवाल (एमडी पैथोलॉजी) और डॉ. शुचि बाला (डेंटिस्ट एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट) ने की है। इसके अलावा डॉ. ऋष्वी, डॉ. जयेेश और डॉ. आकाश भी यहां परामर्श देंगे, जो अन्य शहरों से आएंगे। उद्घाटन अवसर पर विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि इस तरह के हेल्थ सेंटर से जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सकेंगी और उन्हें बड़े शहरों में जाने की जरूरत कम होगी। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, चंद्रशेखर जोशी, राजकिशोर प्रसाद, विजय राम, अजय झा, नीलू सिंह, नरेंद्र सिंह ,विनोद कुमार, ओमप्रकाश दास, आरव बर्णवाल, मदन नाथ बर्णवाल, मीना बर्णवाल, मधुकर मोदी, जय नारायण बर्णवाल, गीता मोदी, प्रदीप सुमन, सुशमा सुमन, अंकित गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Spread the love