Eksandeshlive Desk
रांची : प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने नवनियुक्त जिला प्रवक्ताओं के साथ शुक्रवार को जूम मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने जिला प्रवक्ताओं से उनके जिले के मीडिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए कई निर्देश दिया और कहा कि प्रदेश स्तर पर सभी जिला के प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण शिविर जल्द ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन कर प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
बैठक के दौरान प्रवक्ताओं को संगठन और सरकार के संबंध में पक्ष रखने और विपक्ष की ओर से फैलाई जा रही नकारात्मक खबरों पर अपना पक्ष मजबूती से रखने के बारे में बताया गया। दोनाें नेताओं ने कहा कि संगठन की ओर से संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों और सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से जनता को अवगत कराना ही हमारा दायित्व है और यह मीडिया के विभिन्न माध्यमों से संभव है। विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब भी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंच कर उसका सामना किया जा सकता है।