जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ

360° Education In Depth

Eksandeshlive desk

सिमडेगा: लीड्स कार्यालय सिमडेगा में लिड्स संस्था के द्वारा प्रवासी मजदूर परियोजना के तहत् जिला स्तरीय मीडिया एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभआरंभ लीड्स के प्रवासी मजदूर परियोजना के मार्गदर्शक रंजीत भेंगरा, परियोजना प्रबंधक अनुराग रॉबर्ट कुजूर और मीडिया साथीगण के द्वारा किया गया। मीडिया के बंधुओं का स्वागत किया गया साथ ही लीड्स के कार्यक्षेत्र की जानकारी पी पी टी के माध्यम से दी गयी। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रवासी मजदूर परियोजना के प्रकाश कुमार और तिथि क़े द्वारा परियोजना की जानकारी और परियोजना के सफलताओं को बताया गया और साथ ही लीड्स संस्था के कार्यों की पूरी जानकारी दी। इस कार्यशाला मे सभी मीडिया के साथीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम मे सभी की भागीदारी सराहनीय रहा बिसेस धन्यवाद के पात्र लिड्स संस्था के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर संजय ग्वाला और आसित करकेट्टा है और साथ ही अमीषा कुमारी भी धन्यवाद के पात्र है।

Spread the love