खिलाडियों को दिया जा रहा है पुरा सम्‍मान: भूषण बाड़ा

360° Ek Sandesh Live Sports States

झरैन पारिस मैदान में आयोजित हॉकी के पेनाल्‍टी शूट आउट में झरैन बड़काटोली ने बाघचट्टा को 1-0 से हराया

Amit Ranjan

सिमडेगा: कुरडेग के झरैन पारिस मैदान में शनिवार को हॉकी प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया। खेल का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर किया। प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में झरैन बड़काटोली ने पेनाल्‍टी शूट आउट में बाघचट्टा को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्‍जा जमाया। विजेता एवं उपविजेता टीम को विधायक एवं जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि सिमडेगा की पहचान हॉकी की नर्सरी के रुप में बना है। इसे कायम रखना है। उन्‍होंने कहा कि हॉकी खेल के माध्‍यम से आज हमारे जिले के सैंकड़ों युवा विभिन्‍न क्षेत्र में नौकरी कर रही हैं। आप भी हॉकी खेल के माध्‍यम से अपना भविष्‍य बनाएं। महागठबंधन की सरकार खेल को आगे बढ़ाने एवं खिलाडि़यों को सीधी नौकरी देने का काम कर रहे हैं। आप भी एक बेहतर खिलाड़ी बन झारखंड सरकार की योजना का लाभ लें। उन्‍होंने कहा कि खिलाडि़यों को पुरा सम्‍मान दिया जा रहा है। न सिर्फ हॉकी बल्कि फुटबॉल, एथलेटिक्‍स आदि खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

भविष्‍य बनाने का बेहतर विकल्‍प बन चुका है खेल: जोसिमा खाखा
जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारिरीक और मानसिक विकास होता है। बल्कि खेल से रोजगार भी प्राप्‍त होता है। आज सिमडेगा के ज्‍यादातर युवा अपना भविष्‍य बनाने के लिए खेल को ही बेहतर विकल्‍प के रुप में देख रहे हैं।उन्‍होंने कहा कि आज खेल भविष्‍य बनाने का बेहतर विकल्‍प बन चुका है। विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से आने वाले दिनों में और अधिक खिलाड़ी खेल के माध्‍यम से विभिन्‍न क्षेत्रों में नौकरी करते हुए नजर आएंगे। मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, उपाध्‍यक्ष शिशिर मिंज, रणधीर रंजन, अरसद हुसैन, सोनू नायक, नीला नाग, पुनम लकड़ा, जयवंत बरला, अजयदान कुजूर, विजय बेक, पल्‍ली पुरोहित फा क्‍लेमेंट कुल्‍लू, फा मुकूल केरकेट्टा, फा रफैल सोय, अंजू, सरिता, एनी, सीमा, माधुरी, सलमा, विनसेलास लकड़ा, अल्‍फोंस मिंज, हर्षित मिंज आदि उपस्थित थे।