जिला विधिक सेवा प्राधिकर गुमला ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का बितरण

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

गुमला: कड़ाके की ठंड को नजर में रखते हुए  प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश गुमला, तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारीयो के द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में जरूरतमंद लोगो को चिन्हित कर कंबल, वितरण किया गया। तत्पश्चात  प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश  के आदेश अनुसार सचिव डालसा के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें लीगल एड डिफेंस के अधिवक्ता, डालसा कर्मचारी एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के  द्वारा गुमला बस स्टैंड, टावर चौक, पटेल चौक, आदि, जगहों में रात के समय दौरा कर जरूरतमंद लोगों तथा महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए निःशुल्क कंबल वितरण किया गया।  इसी बीच बस स्टैंड पड़ाव से एक जरूरतमंद व्यक्ति को रेस्क्यू कर  रैन बसेरे में  भेजा गयप्राधिकार के सचिव श्री पार्थ सारथी घोष ने बताया कि  प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश, गुमला, के मार्गदर्शन पर तथा जिला प्रशासन की मदद से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया तथा ठंड के मौसम में डालसा के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण प्रत्येक वर्ष किया जाता है ताकि लोगों को ठंड से कोई परेशानी ना हो तथा ठंड से वह अपना बचाव कर सके।

Spread the love