जिला योजना कार्य पदाधिकारी ने किया मेगालिथ स्थल के सुंदरीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श

360°

Eksandeshlive Desk

बड़कागांव : जिला योजना कार्य पदाधिकारी पंकज तिवारी ने पंकरी बरवाडीह में स्थित पर्यटक स्थल घोषित, विश्व प्रसिद्ध मेगालिथ स्थल के सुंदरीकरण को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और स्थल के विकास संबंधी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से मेगालिथ स्थल के संरक्षण एवं सुंदरीकरण किए जाने को लेकर जमीन मापी कराने से संबंधित रैयतों के साथ चर्चा की।

कहा कि मैं चाहता हूं कि आपका मालिकाना हक आपका हमेशा के लिए बना रहे और आपके अगले पीढ़ी तक रोजगार से भी लोग जुड़े रहें। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यह रैयतीं भूमि है, मुआवजा तथा पुनर्वास व रोजगार दिया जाएगा तब जमीन देने व मापी करवाने पर विचार करेंगे। मौके पर मुखिया बिमला देवी, संवेदक सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, ग्रामिण डुभन साव, हिरामैण साव, संतोष कुमार साव, तिलेश्वर कुमार, निर्मल कुमार, दिनेश कुमार, प्रेम साव, रामचन्द्र कुमार राणा, राजु कुमार राणा, ओमप्रकाश कुमार रौशन, प्रभु राम, बैजनाथ साव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Spread the love