ट्रक और एंबुलेंस की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठ नगर के समीप जीटी रोड पर शव ले जा रहे एंबुलेंस और ट्रक की हुई टक्कर में एंबुलेंस में मौजूद दो सगे भाइयों की मौत इलाज के क्रम में हो गई जबकि तीन और गंभीर रूप से घायल हैं घायलों का निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है जानकारी के अनुसार बिहार के गया निवासी मोहम्मद इस्लाम की पत्नी मोबिना का निधन बंगाल के आसनसोल में हो गया था मोबिना का भाई मोहम्मद नदीम व मोहम्मद शमीमऔर एक संबंधी कोलकाता निवासी मोहम्मद शाहनवाज गया जा रहे थे इसी क्रम में एम्बुलेंस ने एक खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया टक्कर इतना जोरदार था कि एंबुलेंस का आधा हिस्सा ट्रक के पीछे या घुसा इस दुर्घटना में इस्लाम नदीम शमी शाहनवाज और एंबुलेंस चालक कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी साधन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद घायलों को एंबुलेंस से निकलकर निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया