जल जीवन मिशन घोटाला जनता के हक पर सीधा वार: जदयू

360°

Eksandeshlive Desk

रांची: जनता दल (यूनाइटेड) ने झारखंड में जल जीवन योजना के नाम पर ₹1000 करोड़ के बड़े घोटाले का खुलासा होने के बाद झामुमो सरकार से तत्काल जवाबदेही की मांग की है। यह योजना, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई थी, भ्रष्टाचार का शिकार हो गई है, और सरकार के अधिकारियों ने जनता की मुसीबतों को नजरअंदाज करते हुए अपनी जेबें भरी हैं।
प्रदेश प्रवक्ता सौमेन दत्ता ने झामुमो सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, 1000 करोड़ का घोटाला झारखंड की जनता के साथ विश्वासघात है। इस सरकार ने जनता की भलाई के नाम पर सिर्फ अपने व्यक्तिगत लाभ को प्राथमिकता दी।”
कहा की जल जीवन योजना के लिए आवंटित फंड्स का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग और गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। अधिकारियों और नेताओं ने व्यक्तिगत लाभ के लिए योजनाओं को पंखा दिया, जबकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पाईं। दत्ता ने तुरंत जांच की मांग करते हुए कहा, “अब और नहीं! झामुमो सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जा सकता।” उन्होंने इस घोटाले में शामिल सभी दोषियों को बिना देर किए सजा दिलाने का आह्वान किया।