जलसहिया संघ की जमुआ प्रखण्ड इकाई की बैठक में मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

States

Eksandeshlive Desk

जमुआ (गिरिडीह ) : झारखणड़ राज्य जलसहिया संघ की जमुआ प्रखण्ड इकाई की बैठक जमुआ प्रखण्ड परिसर स्थित आम बागान में सम्पन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया, मंच संचालन गुडिया देवी ने किया। बैठक को सम्बोधीत करते हुए जिला कोषाध्यक्ष सितारा प्रवीण ने कहा कि विधान सभा चुनाव नजदीक है और अब हमारे पास मात्र 4 महिने का समय है इसलिये हमें प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक संगठन को मजबूत करना होगा और सरकार के समक्ष  एक मजबूत आँदोलन खड़ा कर अपनी मांगों प्राप्त करने का प्रयास करना होगा आगामी  कुछ दिनों में संगठन के अगुआ नेता सरकार से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराएगी विशेष कर  कल्पना मुर्मू सोरेन से मिलकर बात रखी जाएगी। मांगो पर विचार नहीं किये जाने पर उग्र आँदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में सर्व  सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रखंड स्तर तक एक विशाल बैठक किया जाएगा जिसमे जिला एवं राज्य के नेता गणों की उपस्थिति होगी जिसमे आँदोलन की विस्तृत योजना तैयार किया जाएगा।बैठक में सालेहा प्रवीण,अंजुम आरा,रेणु कुमारी महतो,बबिता देवी,हेमंती देवी, सरिता देवी,दिनेश्वरी देवी,उषा देवी,पिंकी देवी,सिन्की देवी समेत सैकड़ो जलसहिया बहने एवं संघ के अनेक संकुलों के पदाधिकारी उपस्थित  थे