Eksandeshlive Desk
पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुआ में युवक मनु उर्फ मनोज भुइयां (20) की हत्या कर शव जलाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में मुंहबोले नाना राजेश्वर सिंह (58) और उसके पुत्र जनेश्वर सिंह (34) को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार घटना 16 अगस्त की रात की है। बताया जाता है कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों आरोपितों ने मनोज की हत्या कर दी। इसके बाद 17 अगस्त की आधी रात शव को बोरी में भरकर करीब सात किलोमीटर दूर भूरी जंगल ले जाकर आग के हवाले कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार मनोज की मां का निधन काफी समय पहले हो गया था। पिता ने दूसरी शादी कर ली, जिससे वह और उसकी बहन बेसहारा हो गए। पांच वर्ष की उम्र से ही मनोज राजेश्वर सिंह के घर में रहकर गाय-बकरी चराता था, जबकि उसकी बहन चाचा-चाची के घर पली। मजदूरी से कमाए गए लगभग 80 हजार रुपये उसने घर ढलाई के दौरान राजेश्वर सिंह को दे दिए थे। हाल ही में रक्षाबंधन पर उसने बहन से कहा था कि पैसा राजेश्वर सिंह के पास है, जल्द ही लेकर तुम्हारी शादी करूंगा।
17 अगस्त को गांव में भाई की मौत की चर्चा सुनकर बहन ने जब राजेश्वर सिंह से पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई। लेकिन सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जंगल से मृतक के जले हुए अवशेष बरामद किए। मामले का खुलासा तब हुआ, जब 20 अगस्त को मृतक के चाचा ललन भुईयां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ कांड संख्या 111/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस जघन्य हत्या को लेकर भुइयां समाज में भारी आक्रोश है। प्रखंड अध्यक्ष अमारिक भुइयां ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।