जमीन कारोबारी कमलेश से चार दिनों तक पूछताछ जारी रखेगी इडी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: जमीन कारोबारी कमलेश कुमार की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एजेंसी ने उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रांची पीएमएलए(प्रीवेन्शन आॅफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में उसे पेश किया। जिसके बाद एजेंसी की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि कमलेश से पूछताछ के लिए रिमांड अवधि को विस्तार दिया जाए। कोर्ट ने इडी को कमलेश को 4 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए अनुमति दी है। बता दें कि लैंड स्कैम से जुड़े केस में ईडी ने पिछले महीने कमलेश के घर पर छापेमारी की थी। जिसमें उसके घर से एक करोड़ रुपए कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे। इडी की पूछताछ के बाद में कमलेश को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया था।