जमीन खुदाई के दौरान मिला बम

360° Crime Ek Sandesh Live

बम निरोधक दस्ते ने बम को किया डिफ्यूज
Kamesh Thakur
रांची: नामकुम थाना क्षेत्र स्थित हाहाप जंगल में जमीन खुदाई के दौरान बम शनिवार को बरामद हुआ है।
बताया जाता है कि जिस इलाके से बम बरामद हुआ है। उस इलाके में अब घनी आबादी हो गयी है। पूर्व में इस इलाका में नक्सलियों का ठिकाना हुआ करता था। नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि हाहाप जंगल मे जहां से बम बरामद हुआ। वहां पर खेल का मैदान हुआ करता था। शनिवार को एक घर निर्माण के दौरान मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान जमीन के अंदर से एक पैरा बम बरामद किया गया। घर मालिक ने मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी। पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची। इसके बाद झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर बम को डिफ्यूज कर दिया गया।