देवेंद्र नाथ महतो कर रहे पंचायत का दौरा

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desh

सिल्ली: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा अपने चुनावी प्रचार में है। सोमवार को सिल्ली विधानसभा के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने सोनाहातू पंचायत का दौरा किया और जनसंपर्क किया। सोनहातू प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में दौरा किया। आज गलउ, सोनाहातु, बारुहातु ओर जिंतु पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ दौरा किया। प्रत्याशी ने नए बदलाव के लिए अपने चुनाव चिन्ह कैंची छाप में मतदान करने का अपील किया।