जमीन पर कब्जे के विवाद में बवाल, 21 लोग घायल

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चोरही गांव में बुधवार को जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में कुल 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज फिलहाल अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद में चल रहा है, जहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ एक विवादित जमीन की घेराबंदी को लेकर थी। बताया गया कि एक पक्ष अपने कब्जे को मजबूत करने के लिए कंटीली तार से जमीन की घेराबंदी कर रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और कहा कि जमीन पर मुकदमा चल रहा है, ऐसे में कोई निर्माण या घेराबंदी नहीं होनी चाहिए।

थोड़ी ही देर में तनाव बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। महिलाओं और पुरुषों के बीच हुई इस मारपीट में दोनों ओर से कई लोग लहूलुहान हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में घायल लोगों में अशोक मेहता, विजय मेहता, फुलावंती देवी, सरिता देवी सहित अन्य कई पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक पक्ष ने पूर्व में इस जमीन विवाद को लेकर अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण विवाद और गहराता गया। विवाद की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि भूमि विवाद में वह हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।

Spread the love