Kamesh Thakur
रांची: नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदरौल कनक काम्प्लेक्स स्थित माँ भवानी ज्वेलर्स में फिर सेंधमारी, चोर फिर दुकान के पीछे का दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किए। दुकान संचालक ने जब दुकान खोली सारा सामान बिखरा मिला।
आपको बताते चले कि मॉ भवानी ज्वेलर्स में बीते दिन चोरों ने दुकान का दिवार को काटकर लाखों के ज्वेरात सहित नगद रूपये लेकर फरार हो गये थे। चोरों के द्वारा मॉ भवानी ज्वेलर्स दुकान में चोरी की यह दुसरी घटना को अंजाम दिया है। नामकुम के सिदरौल में दुकानों में लगातार चोरी की घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है। दुकानकारों को कहना है कि इस इलाके में चोरोें को इतना मनोबल बढा हुआ है। कि पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। पुलिस चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को नही पकड पा रही है। जिससे दुकानकारों में काफी रौश है।
वही थाना प्रभारी ब्र्रम्हदेव प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस गंभीर है। कुछ चोरी की घटना हुई है। पुलिस चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी।