जमीन विवाद में दो पाटनर के बीच हुई मारपीट

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: राजधानी रांची के कांके थाना अंतर्गत सुहाना सीटी में जमीन विवाद में को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में जमीन कारोबारी बिटटू उर्फ माही को अपने जमीन पाटनर के बीच मे जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिससे दोनों जमीन कारोबारी आपस में लडने गये। दोनों ओर से लात-घूसे खुब चले। जिससे थोडी देर के लिए भगदड हो गयी। जब किसी ने कांके थाने की पुलिस को मारपीट की सूचना दी। इससे की पुलिस मौके पर पहुंचती, दोनों जमीन कारोबारी मौके से फरार हो गये।
पुलिस के अनुसार सुहना टोली में शनिवार को दो जमीन कारोबारी के बीच मारपीट होनी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही दोनों जमीन कारोबारी मौके पर फरार हो गये। किसी भी जमीन कारोबारी की ओर से मामला दर्ज नही कराया गया हैं।

Spread the love