जमीन विवाद में मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की कोर्ट में हुई पेशी

Crime

Eksandeshlive Desk

दुमका : जमीन विवाद में मंत्री इरफान अंसारी एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में शनिवार को पेशी हुई। पेशी एमपी-एमएलए के विशेष अदालत के न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित चौधरी के न्यायालय में हुई। अदालत में 10 आरोपियों के बयान दर्ज हुए। अगली तिथि 26 मार्च को निर्धारित है, जहां बचाव पक्ष की गवाही होगी।

इससे पहले सूचक के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया था कि मामला हाई कोर्ट में लंबित है। जब तक इसकी सुनवाई नहीं हो जाती है, तब तक इस केस में बयान दर्ज नहीं किया जाये। उल्लेखनीय है कि इस केस में मंत्री सह जामताड़ा कांग्रेस विधायक सहित कुल दस आरोपी है। यह मामला मधुपुर की एक जमीन विवाद से जुड़ा है। इसमें वर्तमान में बीएसएनएल का टावर लगा है। इस पर फुरकान अंसारी का कब्जा है। विपक्षी पार्टी की ओर से जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। सूचक के आवेदन पर मधुपुर थाना में (कांड संख्या 145/2011) के तहत भादवी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ था।

Spread the love