Kamesh Thakur
रांची: औरमांझी थाना क्षेत्र के कटहल टोली स्थित घर में बुधवार को मिथलेश सिंह पिता जगरनाथ सिंह ने पंखे की कुंडी में गमछे के सहारे लटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक मिथलेश की पत्नी पल्लवी देवी 15 दिनों पूर्व खूंटी स्थित मायके अपनी पुत्री के साथ चली गयी थी। तब से युवक तनाव में था। घटना की सूचना मिलते ही हुटूप टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।