जमुआ : जमुआ में अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टर जब्त, तस्करों में हड़कम्प

Crime States

Eksandeshlive Desk

जमुआ (गिरिडीह ) : प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जमुआ में बालू की तस्करी जारी है. जमुआ अंचलाधिकारी संजय पांडेय व हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने शनिवार की अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. जमुआ-खोरीमहुआ मुख्य सड़क पर रेम्बा मोड़ के पास बालू लदे दोनों ट्रैक्टर पकड़े गए. सीओ ने दोनों ट्रैक्टरों को हीरोडीह थाना भेजवा दिया. उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी से अनुशंसा की है. इधर, सीओ की इस कार्रवाई से क्षेत्र के बालू तस्करों में दहशत.

Spread the love