जमुआ पुलिस ने सोलर प्लेट लदे एक टेम्पू किया जब्त, मामले में तीन लोग गिरफ्तार

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

जमुआ(गिरिडीह)। जमुआ पुलिस ने वाहन जाँच के दौरान मंगलवार अहले सुबह द्वारपहरी की ओर से सोलर प्लेट लाद कर जमुआ की ओर आ रहा एक काले रंग के टेम्पु जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जमुआ थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि अहले सुबह 04.00 बजे एसपी दीपक शर्मा द्वारा गुप्त सूचना दी गयी कि एक संदिग्ध वाहन (काला रंग टेप्पु) मे सोलर प्लेट लाद कर जमुआ की ओर भाग रहे है। इस सूचना के आलोक में थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मोड़ के समीप वाहन जाँच अभियान लगाया गया और सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त टेम्पू को पकड़ा गया। बताया कि इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों में राहुल कुमार दास पिता मकसुदन दास साकिन बोना भण्डारीडीह थाना बेंगाबाद, गजन कुमार दास पिता चंद्रिका दास साकिन धोबनी दोनों थाना बेंगाबाद एवं पप्पु अंसारी पिता हनिफ मियाँ साकिन पौडैया थाना जमुआ शामिल है।

इस दौरान पुलिस ने अड़ानी कम्पनी का तीन सोलर प्लेट, एक काले रंग का महेन्द्रा कम्पनी का टेम्पु, जियो कम्पनी का एक कीपैड़ मोबाईल एवं रियालमी कम्पनी का एंडराइड़ फोन जब्त किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में थाना कांड सं0- 463/2023 दिनांक 19/12/2023 धारा 414/34 भा०द०वि० के मामला दर्ज कर कांड के तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एंव संतलीप्त लोगो के विरुद्ध छापामारी जारी है ।

वाहन जाँच अभियान में थाना प्रभारी जमुआ बिपिन कुमार के अलवे अंचल निरीक्षक जमुआ प्रमोद कुमार सिंह, जमुआ थाना के स०अ०नि० हरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, वेद प्रकाश पाण्डेय, आरक्षी श्रीकांत ओझा एवं चौकिदार मंसूर अंसारी शामिल थे।