Eksandesh Desk
गोड्डा: युबा मोर्चा के तरफ से जनआक्रोश रैली के लिये आज हटिया चौक से कारगिल चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया कल दिनांक 23 को रांची में जन आक्रोश रैली होना है इसी को ले के आज ये रैली निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से रैली में उपस्थित गोड्डा विधायक अमित मंडल जिला सोसल मीडिया सह प्रभारी विक्की साह जिला मंत्री नितेश सिंह जिला कोषाध्यक्ष राजेश भगत मंडल अध्यक्ष शिवराम जयसवाल मंडल ग्रामीण अध्य्क्ष सोनू झा जय शंकर सिंह विक्की कुमार बंटी कुमार रोशन कुमार श्रवण कुमार सुमन कुमार कमलाकांत मंडल और दर्जनों युवा उपस्थित थे