Eksandeshlive Desk
हज़ारीबाग: बाल अधिकारों की सुरक्षा व बाल विवाह के खात्मे के लिए काम कर रहे जन सेवा परिषद हज़ारीबाग ने राजकीय मधय विद्यालय नूरा में स्कूली क्षात्राओं के साथ अंतरष्ट्रीय बालिका दिवश मनाया और बाल विवाह के खिलाफ सघन कार्यक्रम का आगाज किया जो दीपावली से 26 जनवरी तक पूरे जिले में चलाया जाएगा । जन सेवा परिषद ने कहा कि जिले में अब भी बाल विवाह की समस्या मौजूद है और इसी के मद्देनजर दीपावली से लेकर 26 जनवरी तक जिले में बाल विवाह के खिलाफ एक व्यापक और सघन अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग मांगा गया है। जन सेवा परिषद निदेशक रामलाल प्रसाद ने कहा, “हमारा मानना है कि ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ की सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण कानून पर सख्ती से अमल है और इसी के नतीजे में लोगों की सोच में बदलाव आया है। इस अभियान में अग्रिम मोर्चे पर खड़े अकेले जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन ने ही पिछले दो सालों में सरकार, पुलिस व प्रशासन के सहयोग से देश भर में लगभग चार लाख बाल विवाह रोके और रुकवाए हैं।