जन वितरण प्रणाली की दुकान की जांच को पहुंचे उपायुक्त

360° Ek Sandesh Live Sports

कार्ड धारियों को मिले राशन की सही मात्रा – जिला प्रशासन दुमका का उद्देश्य

Eksandeshlive Desk

दुमका/शिकारीपाड़ा: आए दिन दुमका जिले में जन वितरण प्रणाली से मिलने वाली राशन की मात्रा एवं पोस मशीन में अंगूठा लगाकर राशन वितरण नहीं करने से संबंधित खबरें अखबारों की सुर्खियां बन रही है। कहीं कार्ड धारी के द्वारा डीलर के विरुद्ध आंदोलन किया जा रहा है तो कहीं सड़क जाम की स्थिति भी सामने आ चुकी है । ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन दुमका जन वितरण प्रणाली के दुकानों से कार्ड धारियों को समय पर सही मात्रा में राशन उपलब्ध करने के लिए कमर कस चुकी है।

जिले के उपायुक्त ए दोड्डे आज अचानक शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बिराजपुर ग्राम स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंचे और दुकान में मौजूद स्टॉक की मात्रा, आवश्यक कागजातों की जांच की तथा मौके पर मौजूद ग्रामीण कार्ड धारी से पूछताछ भी की। डीलर चनर मरांडी को प्रत्येक महीने समय से कार्ड धारी को सही मात्रा में राशन देने का निर्देश दिया गया। मौके पर निदेशक डीआरडीए दुमका प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम तथा अंचलाधिकारी शिकारी पड़ा कपिल देव ठाकुर भी मौजूद थे।

Spread the love