जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभुकों तक समय पर पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च जिम्मेदारी : रांची उपायुक्त

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में जिले में चल रहे कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त भजन्त्री ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं से संबंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभुकों तक समय पर पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च जिम्मेदारी है।

शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि को ससमय सूचित कर आमंत्रित करें : उपायुक्त भजन्त्री द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि परिसंपत्ति वितरण के समय योजनाओं की जानकारी लाभुकों तक स्पष्ट रूप से पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि को ससमय सूचित कर आमंत्रित करें। संबंधित पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों का माइक्रो प्लान तैयार कर समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे करने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि उद्घाटन एवं शिलान्यास केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसके पीछे जनता की अपेक्षाएं जुड़ी होती हैं। इसलिए सभी विभागीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन परिसंपत्तियों का वितरण होना है, वे गुणवत्ता युक्त हों और समय पर लाभुकों तक पहुंचे। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, रांची सौरभ कुमार भुवनिया, जिला योजना पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love