जनप्रतिनिधियों ने सीओ से नामकुम बाजार हाट की निविदा रद् करने का किया मांग

360° Ek Sandesh Live

Mukesh Kumar
नामकुम: नामकुम बाजार हाट की निविदा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संकल्प संख्या-1370 को रद् करने को लेकर गुरूवार को जनप्रनिधियों ने अंचल पदाधिकारी को आवेदन दिया। इस दौरान पूर्व पार्षद सह कांग्रेस के वरीय नेता किरण संगा, बरगांवा मुखिया अनिता तिर्की, सांसद प्रतिनिधि बिरसा पाहन, गोल्डी सिन्हा, सर्वेश चंद्र साहू, ठिमा पाहन ने पहुंचकर आवेदन अंचल पदाधिकरी के अनुपस्थित प्रधान लिपिक मोनिका व नाजीर अनिल एक्का को सौपा है।
मुखिया अनिता तिर्की ने माध्यम से बताया गया है उक्त जमीन रैयती होने के बावजूद बाजार हाट का निविदा निकाली गई है। जबकि नामकुम बाजार हाट की वास्तविक भूमि नामकुम बाजार के मुख्य मार्ग के बायी ओर 10 डिसमील बदोबस्त की गई है, लेकिन उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा है। मुखिया ने बताया किसरकार द्वारा वर्ष 2022 भी निविदा निकाली गई थी, जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भू-स्वामी के विरोध करने के बाद ही अंचल व उपायुक्त के निर्देश के बाद रद् किया गया था।
आवेदन के माध्यम से बताया कि रैयती मौजा-बरगांवा, थाना संख्या-216, जिला खाता संख्या-87, सर्वे प्लॉट संख्या-4 व 5 एवं 6 जो कि लक्ष्मी देवी, पति दुर्गा प्रसाद साहू, उर्मिता देवी बिन्देश्वरी प्रसाद साहू, सुदामा देवी पति-लक्ष्मी प्रसाद के नाम पर वर्ष 2023-24 लगान रशीद कट रहा है। इसके बावजूद सरकार इस बाजार के हाट के लिए निविदा निकाली गई। जो बिल्कुल ही गलत है, इसे तत्काल रद् किया जाना चाहिए। निविदा रद् ना करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौक पर आकाश, बादल सांगा, अनिल मुण्डा, रवि महतो सहित अन्य लोग शामिल थे।