जरूरतमंद बुजुर्गों को केशव कृपा छाया फाउंडेशन ने बांटे रूम हीटर

360°

Eksandeshlive Desk

रांची: मकर संक्रांति के अवसर पर केशव कृपा छाया फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच रूम हीटर का वितरण किया गया। शहर में तेजी से बढ़ती शीतलहरी और ठिठुरन भरे मौसम को देखते हुए फाउंडेशन की अध्यक्ष मीरा अग्रवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चिन्हित 31 बुजुर्गों को रूम हीटर प्रदान किए। मीरा अग्रवाल ने कहा कि सर्दी के मौसम में कई बुजुर्गों को गर्म कपड़ों और गर्माहट की सुविधा नहीं मिल पाती, ऐसे में यह कदम उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनज़र उठाया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज के उपेक्षित वर्गों तक सहायता पहुंचाना है। भविष्य में भी फाउंडेशन की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए सहायता कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस मौके पर संस्थान के सदस्य तथा स्वयंसेवक भी मौजूद रहे जिन्होंने वितरण कार्य में सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर मोरहाबादी बोडेया स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय मंदिर में 100 से अधिक जरूरतमंदों और गरीबों के बीच तिलकुट, चुड़ा आदि का वितरण किया गया।

Spread the love