जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र पहुंचे बेतला राष्ट्रीय उद्यान

360° Education Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

कोलेबिरा: जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से शनिवार को पीएम श्री योजनान्तर्गत कक्षा ग्यारहवीं (कला) एवं बारहवीं (कला) के छात्रों को परिचयात्मक दौरा के लिए नेतरहाट, पलामू फोर्ट तथा बेतला राष्ट्रीय उद्यान भेजा गया। इस मौके पर प्राचार्य बी पी गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इस दौरे से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता, वन्य जीवों के प्रति संवेदना तथा ऐतिहासिक स्थलों के प्रति संरक्षण की भावना पैदा होगी। इस कार्यक्रम में जेएनवी के 80 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। छात्र राजकुमार पाईक ने कहा कि यह अनुभव उसके लिए अभूतपूर्व है। छात्रों के साथ विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंहा, सुनील कुमार सिंह, डॉ. सुमन कुमार सिंह, ज्योति तूती एवं प्रिया कुमारी ने भी इन स्थलों का दौरा किया। विद्यालय के वरीय शिक्षक संजय कुमार सिंहा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी एक्सपोजर मिलता है जिससे उनके कार्य करने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है तथा उनका मनोबल भी बढ़ता है।

Spread the love