जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदी फरार

Crime Ek Sandesh Live

Bhaskar Upadhyay

हजारीबाग: जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदी फरार, धनबाद के बताए जा रहे हैं कैदी, कैदी फरार होने की सूचना के बाद प्रशासन सख्ते में है तथा कई आला अधिकारी केंद्रीय कारा जांच करने पहुंचे। जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने कैदियों के फरार होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तीन कैदी जेल से भागने में सफल रहे हैं। फरार कैदी कौन है और किस मामले में सजा काट रहे थे या फिर विचाराधीन थे इसकी जानकारी जेल प्रशासन ने नहीं दी है। घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को शकते मे ला दिया है। यह जेल हाई सिक्योरिटी माना जाता है जहां खूंखार कैदी और नक्सलियों को रखा जाता है। इसके साथ ही कई विचाराधीन हाई प्रोफाइल कैदी भी जेल में बंद है। ऐसे में तीन कैदी के फरार होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठना लाजिमी है। घटना के बाद जेल परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फरार कैदियों की तलाश में पुलिस और जेल प्रशासन की संयुक्त टीमें जुट गई हैं। संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और राज्य के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है

Spread the love