ज्योति किशोरी ने अपने हाथों से नौ कुमारी कन्याओं को कराया भोजन

360° Ek Sandesh Live Religious

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के योगियारा में शारदीय नवरात्र के सोमवार नवमी को वृंदावन से आई पूज्य ज्योति किशोरी जी ने माता के नौ स्वरूपों के प्रतीक नौ कुमारी कन्याओं को अपने हाथों से बनाकर भोजन ग्रहण करवाया। बताते चलें की शारदीय नवरात्र के मौके पर पिछले नौ दिनों से योगियारा में प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण कर माता दुर्गा की पूजा की जा रही है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए नौ दिन से निरंतर श्रीमद् भागवत कथा पुराण का भी श्रवण कराया जा रहा है। कथा प्रवचन के लिए वृदावन से आई पूज्य ज्योति किशोरी जी के द्वारा कथा प्रवचन किया जा रहा है। कथा प्रवचन सुनने के लिए हजारों लोग कथा स्थल पर पहुंच कथा का आनंद ले रहे हैं। दुर्गा पूजा को सफल बनाने में जिप भाग एक प्रतिनिधि संतोष राणा, मुखिया आशीष भारती, उप मुखिया उमेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य शंभू पासवान तथा दुर्गा पूजा समिति योगियारा के अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, सचिव कौशल कुमार, सह सचिव गौतम कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मुकेश मिस्त्री सहित कमिटी के सभी पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोगों की काफी अहम भूमिका रही।

Spread the love