कृष्ण कुमार झा को समाजिक समरसता प्रांत प्रमुख का दायित्व दिया गया

360° Ek Sandesh Live Religious

sunil

Ranchi : विश्व हिंदू परिषद् की प्रांत कार्य समिति बैठक में रांची विभाग मंत्री कृष्ण कुमार झा को समाजिक समरसता प्रांत प्रमुख का दायित्व दिया गया। इस नवीन दायित्व के लिए रांची महानगर के द्वारा उन्हें बधाई दी गई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष माननीय कैलाश केसरी, मंत्री चंद्रदीप दुबे, सह मंत्री विश्व रंजन ,बजरंग दल सहसंयोजक दीपक साहू, रवि शंकर राय, पारस मिश्रा , सुरेंद्र तिवारी,प्रकाश रंजन एवं अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।