कड़ी गर्मी में घरेलू गैस सिलेंडर भी जानलेवा साबित होने लगा है

States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह । कड़ी गर्मी में घरेलू गैस सिलेंडर भी जानलेवा साबित होने लगा है. गिरिडीह में दो घटना इसी सिलेंडर के कारण हो चुका है. एक सप्ताह पहले जहा धनवार थाना इलाके में गैस सिलेंडर ने तीन झोपड़ी को आग में राख कर दिया था. वहीं, ताजा घटना शनिवार को पचंबा थाना इलाके के हंडाडीह के तिवारी टोला में हुआ. जहा विक्रम तिवारी के घर में सुबह गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगा और इसके बाद कुछ ही पलों में पूरा घर को अपने चपेट में लिया.

हालांकि गनीमत रही की घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन घर में रखा करीब 50 हजार का कपड़ा, अनाज समेत अन्य लकड़ी के सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान घटना की जानकारी अग्निशमन को दिया गया तो अग्निशमन की गाड़ी ने बड़े मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. वही जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर गृहस्वामी विक्रम तिवारी से पूरे मामले की जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार विक्रम तिवारी सुबह ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहा था. जबकि उनकी बेटी अमीषा कुमारी पिता के लिए नाश्ता तैयार कर रही थी. और घरेलू गैस सिलेंडर लीक हो रहा था. इसकी भनक अमीषा को नही लगा, लिहाजा, सिलेंडर में आग पकड़ा. और पल भर में पूरे सिलेंडर को अपने चपेट में ले लिया. किसी तरह घर से सभी लोग बाहर निकले, और आग पर काबू पाने में जुट गई. लेकिन आग कुछ ही पलों में पूरे घर को अपने चपेट में ले चुका था. जब अग्नि शमन की गाड़ी पहुंची, तो आग पर काबू पाया जा सका.